CSC Aadhaar Center

WhatsApp Group Join Now

पोस्ट ऑफिस द्वारा आधार सेंटर

<yoastmark class=
पोस्ट ऑफिस CELC द्वारा आधार सेंटर

पोस्ट ऑफिस द्वारा आधार सेंटर- IPPB इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आपको अब बड़े पैमाने पर आधार कार्ड से जुडी दो सेवाए प्रदान कर रहा है | इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया जायेगा ताकि आप इस APPLICATION  का पूरा लाभ उठा सके|

आधार सेंटर CELC ID रजिस्ट्रेशन पोस्ट ऑफिस द्वारा कैसे करे ?

अगर आप खुद का UCL यानी आधार सेंटर खोलना चाहते हैं  या आधार UCL वर्क कवर करना चाहते हैं| तो आपके पास CSC के अलावा दूसरा ऑप्सन भी हो चूका हैं| इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के थ्रू आप सिर्फ आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं और 5 साल से कम उम्र के बच्चो का आधार कार्ड बना सकते हैं |

  • इसके लिए सबसे पहले Google खोलना हैं और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक गूगल में सिम्पली सर्च करना हैं |
  • इसके बाद जो पहला लिंक आयेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक पर्सनल उस पर क्लिक कर देना हैं |
  •  आपको सर्विस वाले टेब पर Click कर के सबसे निचे जाएँ और CELC सर्विस  क्लिक करें |
  • तो आपके सामने कुछ ऑप्सन  खुलेगा | CELC सर्विस यानि चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट कलाइँट पर क्लिक करेंगे |
  • सामने ऑप्सन आयेंगे CECL यानि आधार का वर्क इस प्रक्रिया के थ्रू इस वर्क को कोन -कोन ले सकता हैं| इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कुछ आपने टर्म एंड कंडीशन हैं |
  • इसके बाद BC APPLICATINO सर्च करेंगे | तब आपके सामने बहुत सारे ऑप्सन आयेंगे, लेकिन आपको निचे जाना हैं और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अपॉइंटमेंट ऑफ बिजनेस  पर क्लिक करना हैं |
  • तब इसका फॉर्म नजर आयेगा फिर उस फॉर्म को बेसिकली अप्लाई कर के देंगे |

List of Documents For CELC ID:-

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Educational Certificate
  • Electricity Bill / GST / Utility Bill
  • Income Certificate
  • Bank Statement last 6 Months
  • CSC ID
  • Udyog Aadhar / Udyam Certificate
  • IIBF- Indian Institute of Banking Finance
  • PCC – Police Clearance Certificate
  • Also See This Post- IIBF Fiinal Exam In English

Important Point For CELC रजिस्ट्रेशन

Name of the Bank India Post Payment Bank ( IPPB )
Name of the Article Post Office Aadhar Center
Official Website Click Here
Application Mode Online
Service Providing Mode Post Men
Charges Free of Cost.
Name of the Services 1. Aadhar CELC ID Registration

2. Update Mobile Number in your Aadhar

CSC VLE के लिए Aadhar CELC ID Registration:-

दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है यानि डिजिटल सेवा पोर्टल को यूज़ केरते हैं | आपने लिए CELC आधार का वर्क लेना चाहते हैं यानि 5 साल के निचे के बच्चो का आधार कार्ड बनाना चाहते हैं| किसी भी आधार कार्ड में मोबाईल नंबर लिंक कर सकते हैं | ये सर्विस इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा दिया जाता हैं | हम पोस्ट ऑफिस से आधार सेंटर कैसे लेते है इस अर्टिकल में विस्तार रूप से बताये हैं | मोबइल नंबर लिंक करने के लिए इसमें दिए निचे कुछ टॉपिक हैं जो इस प्रकार हैं | IPPB आधार सेंटर-Post Office Aadhar Center

  • आधार सेंटर लेने के लिए सबसे पहले आपको  BC लेना होता हैं तो BC अप्लाई करेंगे |
  • India Post Payment Bank के द्वारा BC अप्लाई करना है |
  • इसके लिए सर्विस वाले Option पर जाना है और यहाँ पर Non- IPPB Customers पर Click करना है |
  • इसके बाद Doorstep With Us पर क्लिक करेगे |
  • इसके बाद हमें BC  के लिए रिक्वेस्ट देना होता हैं |
  • फिर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तरफ से कॉल आता हैं |
  • इसके बाद जो फॉर्म हैं उसको फील करना हैं|
  • इस फोर्म में जैसे ही पिन कोर्ड डालते हैं तो आपका नियरेस्ट पोस्ट ऑफिस आ जायेगा |
  • इसके बाद अपने रिक्वेस्ट को आप यहाँ पर सब्मिट कर देते हैं |
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के थ्रू अगर आप इस प्रक्रिया को करते हैं | अब आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तरफ से आधार का वर्क मिल जायेगा |

पोस्ट ऑफिस से आधार सेंटर की कुछ विशेष बाते :-

IPPB  Aadhar center  (पोस्ट ऑफिस IPPB द्वारा आधार सेंटर) की बहुत सी विशेषताए हैं | इसमें हम अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइलों नंबर लिंक कर सकते हैं | इसमे 5 साल के कम उम्र के बच्चो का आधार कार्ड बना सकते हैं | यह एक एंड्राइड आधारति एप्लीकेशन हैं | जिसके माध्यम से बच्चो का नामांकन , मोबाईल नंबर अपडेट और आधार खोज सुविधाए प्रदान की जा रही हैं| लोगो का फोन नंबर को आधार से अपडेट करने या लिंक करने के लिए डाकघर जाना पड़ता था | लेकिन अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा IPPB के शाखाओ के माध्यम से यह सुविधा शुरू किया है | इसके माध्यम से ग्रामीण और दूर-दराज रहने वाले लोगो के लिए बैंकिंग और वितीये सेवाओ तक बहुत कम या किसी के पास पहुच नहीं पता हैं | इसलिए IPPB के द्वारा लोगो के लिए यह सुविधा सुरु की गई है |

पोस्ट ऑफिस आधार सेंटर का लिंक :-

आधार CELC ID रजिस्ट्रेशन विडियो लिंक Click Here
पोस्ट ऑफिस द्वारा आधार रजिस्ट्रेशन लिंक Click Here

IPPB CELC सेंटर का Approval Process

Note:- बताये गए सभी बातों को ध्यान में रखते हुवे IPPB CELC सेंटर के लिए आवेदन करेंगे तो आपका आधार सेंटर 1 से 20 दिन के अंदर approved हो जायेगा |इसके लिए अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में physically जाना होता है | पोस्ट ऑफिस द्वारा CELC आधार सेंटर इसके लिए किसी को पैसे देने की जरुरत नही होती है | आपके application चेक होने के बाद आपकी id approved कर दी जाती है |

अगर अप्रूवल में टाइम ज्यादा लग रहा है तो आप directly IPPB Team को email कर सकते है | IPPB ऑफिसियल email id – contact@ippbonline.in

आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे Social Media Page को like और Follow जरुर करें | इससे हमे बहुत खुसी होती है |

Thank You

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top