CSC Aadhaar Center

WhatsApp Group Join Now

आयुष्मान ऑपरेटर ID फ्री में कैसे लें ?

How to get Ayushman Operator ID in Free of cost. You can apply operator id by csc center with totally free of cost. फ्री में आयुष्मान ऑपरेटर आईडी कैसे प्राप्त करें। आप सीएससी सेंटर से आयुष्मान ऑपरेटर आईडी बिल्कुल मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं।

आयुष्मान ऑपरेटर ID फ्री में कैसे लें

आयुष्मान ऑपरेटर ID के लिए जरूरतें 

  1. आपके पास csc id होनी चाहिए फ्री प्रोसेस के लिए |
  2. आपको NHA का New Portal Beneficiary पर अपना रजिस्ट्रेशन करना है |
  3. आपके पास एक Valid आधार कार्ड होना चाहिए |
  4. csc VLE के पास PCC- Police Clearance Certificate भी होना चाहिए |
  5. आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
  6. आपका perisomal email id & पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए |
  7. आयुष्मान ऑपरेटर ID फ्री में लेने के लिए ये सभी करना है |

Important Links & Free Operator Registration

Beneficiary New Portal Click Here
CSC VLE Free Registration Link Click Here
PCC- Application Link Visit Your State Govt Police portal 

NOTE:- PCC अप्लाई करने के लिए आपको अपने स्टेट की पुलिस वाली Website से अप्लाई करना है

आयुष्मान ऑपरेटर ID Free Application प्रोसेस

  1. सबसे पहले आपको Beneficiary Portal पे visit करना है |
  2. आपको 2 आप्शन शो होंगे उसमे से operator चूज करना है |
  3. आपके पास csc Login का आप्शन शो हो जायेगा |
  4. अब आपको अपने csc id के द्वारा आगे प्रोसीड करना है |
  5. आपको अपनी id और पासवर्ड को डालना है और लॉग इन पे क्लिक करना है |
  6. इसके बाद आपके सामने आधार ऑथेंटिकेशन के द्वारा आपका डिटेल शो होगा |
  7. आपको अपनी डिटेल्स को वेरीफाई करना है |
  8. आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जो लिंक है उसपे OTP जायेगा और मोबाइल No वेरीफाई किया जायेगा |
  9. यहाँ आपको अपना एक पासपोर्ट size फोटो अपलोड करना है |
  10. लास्ट में अपनी id को लॉग इन करने के लिए पासवर्ड create कर लेना है |

Documents Upload Process

आयुष्मान की operator id लेने के लिए आपके पास PCC – Police Clearance Certificate जरुर होना चाहिए | इसके बिना आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट भी हो सकता है | PCC को आम तौर से लोग पुलिस वेरिफिकेशन भी बोलते है | आयुष्मान ऑपरेटर ID फ्री में कैसे लें इसलिए आपका पुलिस वेरिफिकेशन कम्पलीट होना चाहिए |

Also See This Post- CSC से Aadhar Center खोले

आयुष्मान सेंटर और Operator ID Approval

आयुष्मान ऑपरेटर ID फ्री में कैसे लें, Operator id का रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको कुछ दिनों तक वेट वेट करना है | अगर अपने CSC सेंटर के द्वरा आयुष्मान operator id के लिए एप्लीकेशन किया है तो आपको अपने District manager DM से contact करना होगा |

Important Suggestion 

आयुष्मान ऑपरेटर ID free में लेने के लिए रजिस्ट्रेशन से पहले आपको अपने DM – distric manager से contact करना है और आपको operator रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करने के लिए Admin Code मांग लेना है | Admin Code लेने में आपको बहुत ज्यादा टाइम लग सकता है | admin Code आसानी से और जल्दी भी लिया जा सकता है | जल्दी Admin Code लेने के लिए New प्रोसेस को follow करना है |

Get Operator Admin Code Shortly

आयुष्मान की ऑपरेटर ID free में लेने के लिए आपको अपने distric manager और state head  manager दोनों sir से contact करना होगा only email के माध्यम से आपको call कर के बात नही करना है | केवल CSC के official website पे जो official email address दिया गया है | आपको DM – डिस्ट्रिक मेनेजर और स्टेट मेनेजर के email पर आपको email करना है | email क्या करना है हम इसी पोस्ट के लास्ट में बताने वाले है|

How To Contact Your DM & State Team

इस पैराग्राफ में हम आपको अपने DM और state team का contact details प्रोवाइड करने वाले है | आपको csc के बैंक मित्र पोर्टल पे जाना है | csc बैंक मित्र पोर्टल पर Contact US का option available है | contact us वाला option को click करना है और आपको अपने state राज्य को choose करने के बाद अपने distric manager का email निकल लेना है | ठीक इसी तरह आपको अपने state head sir का email निकल लेना है | 

CSC Bank mitra  Portal Link Click Here
All State DM Contact Link  Click Here
All State Head Team Link  Click Here

जब आपके पास DM sir और state head sir का email मिल जाये तो आपको email कुछ इस तरह से करना है | आपको email अलग – अलग कर के नही सेंड करना है | आपको email combined format में सेंड करना है | यानि एक हिन् साथ दोनों email पे अपनी details को सेंड करना है | ध्यान रहे ये email आपको अपने csc id से registered email id से ही email करना है | किसी अन्य दुसरे id से email करने पर आपका कम नही हो पाएगा |

E-mail Format & How To Send e-mail

To- ______

Subject- ______

Dear Sir/Mam,

Hello sir I am a CSC VLE and i want to work of ayushman card. so please help me and provide me operator ID for making the ayushman card. My all correct details below.

Name- _________

CSC ID-___________

Mobile No- ________

Full Address- ____________

Thanks & Regards.

Keep In Mind – अब ध्यान में रखना है

अब आपको कुछ नही करना है only wait करना है कुछ दिनों में आपकी आयुष्मान की Operator ID के लिए Admin Code आपके email पर भेज दिया जायेगा और उस Admin कोड के जरिए आप आयुष्मान रजिस्ट्रेशन successful कर लीजियेगा | आपकी operator id 2/3 में activate हो जाएगी |

10 thoughts on “आयुष्मान ऑपरेटर ID फ्री में कैसे लें ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top